कोरोना के कहर से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 613 अब तक 11 लोगो की हुई मौत
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग) कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया प्रभावित है अभी तक इसने 196 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 48,486 नए केस सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,68,000 से ज्यादा हो गयी है।
भारत में भी संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार 606 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जबकि राज्यों से आ रहे आंकडों के हिसाब से अभी तक 613 मामले सामने आये हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे देश में तीन हफ्ते के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी कोरोना वायरस के कारण देश में अभी तक राज्यों में कुल 613 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है संक्रमण के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से और केरल से मिले हैं।
भारत में सबसे ज्यादा किस राज्य में हैं संक्रमित के मामले :-
महाराष्ट्र – 128
केरल -109
कर्नाटक – 41
तेलंगाना – 39
गुजरात – 38
उत्तर प्रदेश – 37
राजस्थान – 36
हरियाणा – 30
दिल्ली – 31
पंजाब – 29
तमिलनाडु – 18
लद्दाख में 13
मध्य प्रदेश – 14
पश्चिम बंगाल – 9
आंध्र प्रदेश – 9
जम्मू-कश्मीर – 7
चंडीगढ़ – 7
उत्तराखंड – 5
बिहार – 4
ओडिशा – 2
हिमाचल प्रदेश – 3
छत्तीसगढ़ – 1
मणिपुर – 1
पुदुचेरी – 1
मिजोरम – 1
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें