कोरोना के चलते22 मार्च को देश भर में रेल सेवाएं  रहेंगी बन्द



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग), प्रधानमंत्री ने गुरुवार को देशवासियों से कोरोना वायरस को हराने के लिए 22 मार्च को एक जनता कर्फ्यू का आयोजन करने का आह्वान किया है  इस दौरान जनता से घर में रहने की अपील की है।


वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जनता कर्फ्यू’ के पालन के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच देश में रेल यातायात को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है  इस दौरान शनिवार रात से रविवार रात तक देश में रेल यातायात ठप रहेगा।


वहीं पहले से चल रही ट्रेनों को रास्ते के स्टेशनों पर रोक लिया जाएगा और यात्रियों को प्रतीक्षालयों में रखा जाएगा  देश भर में प्रतिदिन 2400 पैसेंजर ट्रेने तथा 1300 मेल यानि एक्सप्रेस ट्रेने चलती है यह पहली बार हो रहा है कि रेल संचालन इतनी बड़ी संख्या रोका गया है।


रेल मंत्रालय की ओर से सभी महाप्रबंधकोंको को निर्देश जारी किया गया है जिसके अनुसार 21-22 मार्च को आदेशानुसार समय अवधि के दौरान कोई भी जोन अपने यहां से कोई ट्रेन नहीं चलाएगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा