कोरोना के भय से स्टार किड्स को पहुँचाया  गया उनके घर 



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग), कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच विदेशों में रह रहे कई स्टार किड्स वापस भारत लौट आए हैं इनमें इरफान खान-सुतापा सिकदर के बेटे बाबिल, अजय देवगन-काजोल की बेटी न्यासा और बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी शामिल हैं  गौरतलब है कि बाबिल लंदन, न्यासा सिंगापुर और खुशी न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहे हैं।


 


लंदन में फंस गए थे बाबिल



 


मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबिल लंदन में फंस गए थे उनकी फ्लाइट गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुई  इरफान की पत्नी सुतापा ने बेटे की सुरक्षित वापसी की दुआ के लिए शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है।


उन्होंने लिखा है, "प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया बाबिल सुरक्षित भारत लौट आया है  मदद की पेशकश करने वाले सभी लोगों का आभार फ्लाइट एक घंटे से ज्यादा की देरी से पहुंची।


गौरतलब है कि कोरोनावायरस के फैलाव को देखते हुए गुरुवार को भारत सरकार ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर एक सप्ताह का प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है  सुतापा ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री से अपील की थी कि विदेश में पढ़ रहे स्टूडेंट को वापस लाने के इंतजाम किए जाएं।


 


बेटी को लेने काजोल खुद गई थीं सिंगापुर



काजोल बेटी न्यासा के साथ बुधवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई थीं  खबरों की मानें तो वे सिंगापुर से लौटी थीं काजोल खुद बेटी को लेने वहां पहुंची थीं  न्यासा सिंगापुर के एक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं।


 


खुशी भी कुछ दिन पहले ही लौटी हैं भारत



जान्हवी कपूर की बहन खुशी भी कुछ दिनों पहले ही न्यूयॉर्क से लौटी हैं  वे वहां के एक फिल्म स्कूल में ट्रेनिंग ले रही हैं हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था पिता बोनी कपूर उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा