कपिल शर्मा की लाडली की क्यूट तस्वीरे इंटरनेट पर हुई वॉयरल
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) कपिल शर्मा के घर बीते साल नन्हीं परी की किलकारी गूंजी थी कपिल ने अपनी लाडली का नाम अनायरा रखा है कपिल के पिता बनने के बाद से कई स्टार्स उनकी बेटी अनायरा से मिलने जा चुके हैं कपिल और गिन्नी की लाडली की कई तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हुईं थीं।
इसी बीच एक बार भी अनायरा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं इन तस्वीरों में पिल की बेटी अनायरा रिया तिवारी की गोद में नजर आ रही हैं बता दें कि रिया कपिल को भाई मानती हैं और वो कई बार कपिल शर्मा के साथ तस्वीरों में नजर आ चुकी हैं।
सामने आई तस्वीरों में अनायरा चेक शर्ट और पीच कलर की लेगिंग में दिख रही हैं लेगिंग के साथ अनायरा ने सॉक्स पहने हैं अनायरा ने सिर पर जो हेयर बैंड पहना हुआ है वो काफी प्यारा लग रहा है अनायरा बुआ की गोद में मजे से लेटी दिख रही हैं।
फैंस अनायरा की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं बता दें कि इससे पहले सिंगर ऋचा शर्मा और सुदेश लहरी कपिल की बेटी से मिलने पहुंचे थे इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर वायरल हुईं थीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें