काश ऐसा हो जाता कि हम सुपरमैन बन कर इस भयंकर महामारी को हर दम के लिए नष्ट कर सकते: अमिताभ बच्चन



मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग),कोरोनावायरस का खौफ हर जगह दिख रहा है  और इसके डर से फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री में भी ताला लग गया है  सारे फिल्म के रीलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है फिल्म शूटिंग और सीरियल शो के शूटिंग बंद कर दिये गए है।



और सभी स्टार्स अभी अपने घर पर हैं ऐसे में अमिताभ बच्चन खाली वक्त का सदुपयोग कर रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं  शुक्रवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिषेक की बर्थडे पार्टी का कई साल पुराना फोटो शेयर किया  जिसमें वे सुपरमैन की ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं।


 



इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि काश हम वास्तव में सुपरमैन बन कर इस भयंकर महामारी को नष्ट कर सकते अभिषेक के बर्थडे सेलिब्रेशन का फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा शुरुआती वर्षों में अभिषेक के लिए उनके जन्मदिन पर हुई फैंसी ड्रेस पार्टी।


जिसकी थीम सुपरमैन थी काश कि वास्तव में हम सुपरमैन बनकर इस भयंकर महामारी कोरोनावायरस को सदा के लिए नष्ट कर सकते  बता दें की इससे पहले किए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था इन दिनों घर से काम कर रहे लोगों की वजह से बेहतर काम हो रहा है।


ये हमारे साथी सहयोगियों पर भरोसा करने का एक अवसर लाया है  अपने इस ट्वीट के साथ अमिताभ ने एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'सन् 1665 में ब्यूबोनिक प्लेग बीमारी की वजह से यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज को कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया गया था।


जिसकी वजह से सर इसाक न्यूटन को घर से काम करना पड़ा और इसी दौरान उन्होंने केल्कुलस और गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत की खोज की थी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में