कांग्रेस का भाजपा पर भारी आरोप ,कहा हमारे 8 विधायक माध्यप्रदेश के बनाये बंधक
भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग) मध्य प्रदेश की राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया जब मंगलवार मध्यरात्रि को कांग्रेस गठबंधन के 8 विधायक मानेसर के होटल पहुंच गए। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने उनके इन विधायकों को होटल में बंधक बना रखा है।
कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने बीजेपी पर उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चार विधायक वे हैं जो कमलनाथ सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे हैं। जबकि इनमें से एक कांग्रेस विधायक हैं जो कि दिग्विजय खेमे के बताए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह फिलहाल दिल्ली में मौजूद हैं।
पटवारी ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को हताया कि सभी विधायक कांग्रेस से हैं और वे सभी एक ही होटल में हैं। उन्होंने बताया, 'दिग्विजय सिंह होटल के बाहर हैं लेकिन पुलिस उन्हें अंदर नहीं जाने दे रही है।' उच्च शिक्षा मंत्री ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के चीफ विप नरोत्तम मिश्रा और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह पर सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों को पैसे का लालच देने का आरोप लगाया है।
पटवारी ने कहा, 'शिवराज सत्ता के भूखे हैं। वह आपके पीठ पीछे षडयंत्र करते हैं। उनकी चाल कामयाब नहीं होगी। हम लगातार उन विधायकों के संपर्क में हैं। मैं भी उनके साथ उसी होटल में ठहरा हुआ हूं। बीएसपी विधायक रामबाई मेरे साथ ही बैठी हैं।'
दरअसल, दिग्विजय ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया था कि बीजेपी के पूर्व मंत्री भूपेद्र सिंह ने रामबाई को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली ले गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भगवा पार्टी, कांग्रेस-एसपी-बीएसपी के विधायकों को दिल्ली ले जाने की कोशिश कर रही है।
रामबाई के पति गोविंद सिंह ने हालांकि यह कहा कि वह बेटी के इलाज के लिए दिल्ली गई हैं और वह कमलनाथ सरकार के साथ ही हैं। वहीं, इसके पहले कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा था कि बीजेपी विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें