जनता कर्फ्यू पर बोले विराट कोहली, हर इंसान बने जिम्मेदार नागरिक



नई दिल्‍ली,(स्वतंत्र प्रयाग) पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से लड़ रही है. भारत में भी इसके मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है, जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है।


उन्‍होंने देशवासियों से अपील की है कि वह रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में ही रहें  रविवार को शाम 5 बजे सायरन बजाया जाएगा. पीएम मोदी की इस कोशिश को विराट कोहली, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, बजरंग पूनियां सहित कई खिलाड़ियों ने सराहा।


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने कहा- कोरोना वायरस से उत्‍पन्‍न खतरे से‍निपटने के लिए सतर्क, जागरूक रहना होगा साथ ही जिम्‍मेदार नागरिक के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा घोषित सुरक्षा मानदंडों का पालन करना होगा।


उन्होंने कहा कि इसके अलावा देश और दुनिया भर के उन सभी चिकित्सा पेशेवरों का विशेष उल्लेख जो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सारे प्रयास कर रहे हैं. व्यक्तिगत स्वच्छता रखते हुए चलिए हम उनका सहयोग करते हैं  भारत के स्‍टार पहलवान बजरंग पूनियां ने सभी लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की।


भारत के पूर्व दिग्‍गज ऑल राउंडर इरफान पठान ने कहा- कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने देश की मदद करें एक दूसरे की मदद करें  सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने भी सभी से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की धवन ने कहा कि 22 मार्च को घर में ही रहे।


वहीं भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा- पीएम मोदी और भारत सरकार ने काफी जरूरी कदम उठाया है इससे कोरोना वायरस के मामलों में कमी आएगी उन्‍होंने कहा कि यह हमारी जिम्‍मेदारी है कि सरकार के फैसले का सम्‍मान करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में