गुरुद्वारे में कोरोना वायरस के संक्रमण से देश को बचाने के लिए किया गया सामूहिक अरदास


 प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), नैनी, कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के प्रयासों के बीच नैनी  गुरुद्वारा संगत द्वारा 'सामूहिक अरदास' का आयोजन दिनांक 7/ 3/2020 दिन शनिवार. संध्याकालीन 7:00 बजे से 10:00 बजे तक कीर्तन दरबार व सामूहिक अरदास हुईl


समाज सेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से पूरा विश्व आक्रांत है यह वायरस दुनिया के लगभग 70% भूभाग तक फैल चुका है  कोरोना वायरस को फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है जब तक इसकी प्रभावित दवा नहीं बन जाती तब तक पूरी सावधानी बरतना ही एकमात्र बचाव का उपाय है सुरजीत सिंह ने कहा कि यह कोरोना वायरस संक्रमण गंभीर संकट और बड़ी चुनौती है इसलिए केवल सरकार के भरोसे न रहकर लोगों को इससे बचने के लिए स्वयं प्रयास करने चाहिए l


श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे श्रद्धालुओं ने माथा टेकाl ज्ञानी सतविंदर सिंह ने कीर्तन दरबार के साथ ही कोरोना वायरस के प्रभाव से संसार को बचाने के लिए समूह साध संगत ने सामूहिक रूप से दोनों हाथ जोड़कर वाहेगुरु के आगे अरदास कीl  उपस्थित रहे- हरमन सिंह, दलजीत कौर,पतविंदर सिंह,सुरेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह,परमिंदर सिंह. सतनाम सिंह,मनमीत सिंह,बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष,बच्चे ,युवा -युवती उपस्थित होकर सम्मिलित हुएl


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में