एक सौ एक देशों में कोरोना वायरस का असर इससे कुल 3661 लोगो की हुई मौत



बीजिंग,(स्वतंत्र प्रयाग)चीन से फैला कोरोना वायरस सोमवार तक 101 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. दुनियाभर में 3661 लोगों की मौत दर्ज की गई थी एक दिन में 1752 नए मामले आए और 89 की मौत हुई थी चीन में अब तक 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।


करीब 3000 की मौत हो चुकी  दुनियाभर में ओवरऑल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,07,802 पहुंच गई है  इटली में दुनिया में सबसे ज्यादा 233 लोगों की मौत हुई कोरोना संक्रमण से यहां 366 जानें जा चुकी हैं 24 घंटे में 1200 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई।


इटली सरकार ने देश के डेढ़ करोड़ लोगों को लॉकडाउन कर दिया है चीन में इस पर धीरे-धीरे काबू किया जा रहा है देश में कोरोनावायरस से पीड़ित 100 साल के बुजुर्ग ने वायरस को मात दे दी और उसकी हालत पूरी तरह ठीक हो गई है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।


कोरोनावायरस के चलते बीते दो महीनों में चीन के कारोबार पर बुरा असर पड़ा है  निर्यात में 17.2% की गिरावट आई है  यह फरवरी 2019 के दौरान अमेरिका से ट्रेड वॉर के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है  चीन के आयात में भी 4% की कमी आई है।


अमेरिका में कोरोनावायरस से 21 लोगों की जान गई है  संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया ट्रम्प सरकार अब इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सेना को बुलाने पर विचार कर रही है  मरने वालों में ज्यादातर जापान के डायमंड प्रिंसेज शिप से लौटे यात्री हैं।


अमेरिका लाए गए लोगों को फिलहाल क्वारैंटाइन (अलग-थलग) किया गया है  कैलिफोर्निया के तट से दूर प्रिंसेज शिप पर हेलीकॉप्टर से मेडिकल किट पहुंचाई जा रही है  पाकिस्तान में एक नए मरीज की पुष्टि हुई है  स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 पर पहुंच गई।


उन्होंने कहा, ‘‘कराची के एक व्यक्ति में कोरोनोवायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है  सभी संक्रमितों को क्वारैंटाइन (अलग-थलग) किया गया है  एक व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हुआ है, जिसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।



विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, अभी तक दुनियाभर के 60924 संक्रमित नागरिक ठीक हो चुके हैं  43217 का अभी भी इलाज चल रहा है  इसमें 43217 गंभीर बताए जा रहे हैं  चीन के बाहर 24,724 लोग संक्रमित हुए हैं और 563 लोगों की मौत हुई है 


चीन के हेल्थ कमीशन ने रविवार को कहा कि शनिवार को अस्पताल से 1660 लोगों को छुट्टी मिली यहां अब तक 57,065 नागरिक ठीक हो चुके हैं  चीन में सबसे ज्यादा हुबेई प्रांत में 67707 लोग संक्रमित हुए हैं  यहां का वुहान शहर कोरोनावायरस का केंद्र रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में