दिल्ली सरकार के आंगनबाड़ियों में कोरोना का भय नही, पहुँच रहा फ़ूड पैकेट



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)दिल्ली सरकार के आंगनवाडियों के किसी भी प्रोजेक्ट में नहीं पहुंच रहा पैकेट फूड, विभाग में किसी भी अधिकारी, वर्करों, हेल्पर के लिए नहीं है मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था।


जी हां दिल्ली सरकार भले ही कारोना महामारी से निपटने के लिए लाख दावे कर ले लेकिन, उसके ही एक विभाग महिला एवं बाल विकास की आंगनबाड़ीओ में हजारों टीचरों, वर्करों सहित हेल्परों पर कॉरॉना का सक्रमण होने का खतरा बना हुआ है।


जहां किसी भी आंगनबाड़ी में इस कहर के चलते सरकार द्वारा निर्धारित पैकेट फूड नहीं पहुंच रहा तो वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी अधिकारियों सहित किसी भी वर्कर, हेल्पर के पास ना तो मास्क है और ना ही सेनेटाइजर जिसके चलते इनमें corona का संक्रमण फैलने का खतरा फेला हुआ है।


जबकि अभी तक इन लोगो के लिए यह व्यवस्था होगी की नहीं इसका उत्तर विभाग में किसी के पास नहीं है जबकि उनको सुपरवाइजर द्वारा एक ही स्थान पर आने के बोला जा रहा की वो आकर हाजिरी लगाए और खाना बांटे तो भला ऐसे में अव्वल खाना आ ही नहीं रहा यदि किसी एक दो सेंटर पर कुछ खाना पहुंच रहा है तो लोग उसको लेने से मना कर रहे है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में