चोरी की घटना में शामिल व्यक्ति को शंकरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार माल भी किया बरामद

 


शंकरगढ़/प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) थानांतर्गत सुरवल चंदेल में पिछले सप्ताह हुई चोरी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार करने में शंकरगढ़ पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
         


 बता दें कि 17 मार्च की रात को थाना क्षेत्र के सुरवल चंदेल की खुशबू माली के घर में चोरी हुई थी भुक्त भोगी की शिकायत पर शंकरगढ़ थाने एफ आई आर  दर्ज हुआ था। चोरों की खोजबीन में जुटे थानाध्यक्ष शंकरगढ़ वेद प्रकाश पाण्डेय व उनकी टीम  ने चोरी का खुलासा किया।


बताया गया कि  सिराजुल (सिराज) उर्फ लंबू पुत्र शेर मोहम्मद उर्फ शेख निवासी चिरचिटा थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर को चोरी के अपराध में गिरफ्तार किया गया।


अभियुक्त के पास चोरी का एक मंगलसूत्र ,एक सोने की कील, 2000 रुपए, घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल तथा एक सेंट्रो कार बरामद किया गया है। शंकरगढ़ पुलिस ने दर्ज मुकदमे के आधार पर अपराधी को जेल भेज दिया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा