भारत मे कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या हुई 113, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 33 लोगो की हुई पुष्टि



नई दिल्‍ली,(स्वतंत्र प्रयाग) भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या आज 113 तक पहुंच गई हैं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 33 लोगों में पुष्टि हो गई है अभी तक दो लोगों ने दम तोड़ दिया है  इसके अलावा 13 लोग सही होकर घर गए  उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल और मॉल बंद करने का आदेश दिए गए हैं।


जम्मू में 31 मार्च तक ढाबे-रेस्टोरेंट बंद रहेंगे  शिरडी प्रशासन की ओर से भी कुछ दिन के लिए भक्तों से मंदिर नहीं आने का आग्रह किया है  उत्तर प्रदेश के बाद केरल में भी कोरोना वायरस को लेकर 79 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है ।


केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रिऐल्टी शो के एक कंटेस्टेंट का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे  लेकिन कोरोना वायरस के बचाव के चलते एयरपोर्ट अथॉरिटी ने लोगों के इकट्ठा होने पर बैन लगाया हुआ है  ऐसे में नियम का उल्लंघन करने के चलते 4 ज्ञात और 75 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।


केरल में यह इस तरह का पहला मामला है  कोरोना वायरस के कुल मामले 113 केस हो गए हैं  सोमवार को ओडिशा में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस पाया गया है  31 वर्षीय युवक इटली से लौटा था जो कि पॉजिटिव पाया गया।


राजस्थान में कोरोना वायरस पर अफवाह फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना से बचाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की।


यूपी के 11 जिलों लखनऊ, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जिले में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल और मॉल बंद करने का आदेश दिए गए हैं  रेलवे भी कोरोना को लेकर पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है  ट्रेन को अच्छी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में