भारत मे कोरोना का कहर, आये 35 नये केस,प्रभावित लोगों की संख्या पहुची 271



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)देश भर में कोरोना वायरस के 271 मामले हो चुके है  ICMR की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब तक 271 मामले पुष्ट हैं जब की राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 7 नये मामले सामने आए हैं  जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई है।


बताया गया कि भीलवाड़ा से 6 और जयपुर का 1 मामला सामने आया है  जहा उत्तरी गोवा में चार या चार से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है  प्रशासन ने कोरोना वायरस के चलते धार144 लगा दी है पंजाब में भी शनिवार को कोरोना वायरस का एक और मामला पाया गया है।


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोनोवायरस युवकों के लिए खतरा है  इसे बूढ़े और अधिक कमजोर लोगों तक फैलाने से भी बचना चाहिए  दुनिया भर में 2,10,000 से अधिक मामलों और 9,000 लोगों की मौत के साथ।


हर दिन एक ‘नया और दुखद मील का पत्थर’ आता है  झारखंड के रामगढ़ में रजरप्पा स्थित सुप्रसिद्ध छिन्नमस्तका देवी धाम को कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर भक्तों के लिए तत्काल प्रभाव से 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा