भाजपा के सांसद गौतम गंभीर केजरीवाल को अपने फंड से देंगे 50 लाख रुपए
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है इसमें उन्होंने लिखा है दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज के लिए आवश्यक उपकरणों के लिए अपने सांसद निधि से 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया।
गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बिना हथियार जंग नहीं जीती जाती कोरोना के इलाज और उपकरणों में कोई कमी ना हो इसलिए चाहता हूं कि अस्पतालों को मेरे सांसद फंड से 50 लाख दिए जाएं बता दें कि भारत में भी इस खतरनाक वायरस के अब तक 415 मामले सामने आ चुके हैं।
इस महामारी से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार जरूरी कदम उठा रही हैं केजरीवाल सरकार ने भी दिल्ली में लॉकडाउन समेत कई अहम फैसले लिए हैं, जिससे इस खतरनाक वायरस का संक्रमण कम किया जा सके।
वहीं कोरोना से जंग में दिल्ली सरकार को सहयोग देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर भी आगे आए हैं गंभीर ने सांसद निधि से दिल्ली सरकार को 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें