बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी मालिको के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल किया स्थगित



नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग),पहले ही से 15 अप्रैल तक निलंबित आईपीएल को लेकर अनिश्चितता बढती जा रही है चूंकि बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ निर्धारित कांफ्रेंस कॉल स्थगित कर दिया  कोविड 19 के चलते इस लुभावनी लीग के रद्द होने का खतरा भी मंडरा रहा है।


दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण से 16000 से ज्यादा मौते हो चुकी है जबकि भारत में 400 मामले सामने आये हैं और नौ लोग मारे जा चुके हैं किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा   सबसे पहले इंसानियत है।


सब कुछ उसके बाद अगर हालात नहीं सुधरते हैं तो इस बारे में बात करने का भी कोई फायदा नहीं आईपीएल नहीं होता है तो यही सही.’’ एक अन्य फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा ,‘‘ इस समय कुछ भी बात करने का फायदा नहीं है  पूरे देश में लॉकडाउन है।


हमारे सामने आईपीएल से भी अहम मसले हैं आठ टीमों की यह लीग 29 मार्च से शुरू होनी थी जिसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया वाडिया ने कहा  मैं इस समय आईपीएल के बारे में सोच भी नहीं सकता यह अप्रासंगिक हो गया है सबसे जरूरी इस समय के हालात है।


यह तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति है जिसमें हम इतने सारे लोगों की मदद के लिये लड़ रहे हैं  उन्होंने कहा सरकार ने कुछ ठोस कदम उठाये हैं हम अक्सर सरकार की आलोचना करते हैं लेकिन अच्छे कदमों की तारीफ होनी चाहिये  भारत जैसे बड़े देश में सारी उड़ाने रद्द कर दी गई है।


यह बहुत बड़ा और सकारात्मक कदम है  एक बीसीसीआई अधिकारीी ने कहा, अगर ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित हो सकते हैं तो आईपीएल क्यो नहीं ऐसे में आईपीएल का आयोजन कर पाना काफी मुश्किल है सरकार इस समय विदेशियों को वीजा देने की सोच भी नहीं रही है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में