बारा में मुख्यमंत्री के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां
प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) लालापुर, बारा, कोराना को लेकर सरकार ने सभी कॉलेज को बंद करने का निर्देश दिया गया है लेकिन के एल कान्वेंट स्कूल बारा सरकार के निर्देश दिए जाने के बाद में भी नहीं कोई असर नही पड़ा।
शिक्षा विभाग के सभी सरकारी स्कूलों को तो निर्देश दिया गया है लेकिन तहसील बारा के के एल कान्वेंट स्कूल एक ऐसा है जो किसी निर्देश को ताक पर रख कर बच्चों का परीक्षा करा रहा है।
जो कि कोई कॉलेज हो सभी ने डेट बढ़ा दिया गया है लेकिन के एल कान्वेंट स्कूल को फर्क नहीं है जो कि देश विदेश में कोराना को लेकर हर जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
लेकिन तहसील बारा के के एल कॉन्वेंट स्कूल जागरूक कि जगह पर खुद कोराना जैसी बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें