बारा क्षेत्र में कोरोना को लेकर उपजिलाधिकारी बारा ,लोगो से घर मे रहने की कर रहे अपील


 


बारा/प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग), तहसील मुख्यालय बारा में प्रशासन कोरोना वायरस  को लेकर लगातार एहतियात बरत रहा है उपजिलाधिकारी बारा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर लोगो को अपने घर से न निकलने की अपील करते रहे है।
तहसील परिसर में सन्नाटा है जिसका प्रभाव क्षेत्र में  भी   दिख रहा है।
 


तहसील बारा में उपजिलाधिकारी संदीप भागिया आई ए एस है उनके चार्ज लेने के बाद आलसी कर्मचारी सक्रिय  दिखने लगे है कोरोना वायरस  को लेकर तहसील प्रशासन काफी चौकन्ना है तथा तहसील में कर्मचारियों के अलावा कोई भी फरियादी नजर नहीं आ रहा है तहसील में सन्नाटा पसरा है केवल कर्मचारियों की उपस्थिति है  तहसील प्रशासन ने कल खण्ड विकास अधिकारी जसरा व शंकरगढ़ क्षेत्राधिकारी बारा के साथ मीटिंग की मीटिंग में यह निर्देश दिया गया कि दोनों ब्लाक के प्रत्येक गाँवों  में एक कर्मचारी नियुक्त होगा।
 


और गांव में बाहर से आये व्यकित को चिन्हित करके उच्च अधिकारियों को सूचित करेगा।और गांव के उन लोगो पर भी नजर रखेगा जो लोग बिना काम के लोगो के घर जाकर मिलते है।सी एच् सी जसरा व शंकरगढ़ में डॉक्टर नियमित डियूटी पर रहेंगे।इस तरह के अहम निर्देश उपजिलाधिकारी बारा ने निर्गत किया। 
           


  तहसील बारा में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है तहसील के अंतर्गत लेखपालो को अपने क्षेत्र में बने रहने की हिदायत दी सर्किल के थाना प्रभारी को शांतिपूर्ण तरीके से लॉक डाउन  पर नजर बनाए रहे।लोगो से अपील करे कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले  औऱ  अपने घर पर ही रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा