यू पी बोर्ड के  बच्चों के लिए फ्री में यात्रा कराएगी रोडवेज की बसे


 
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने दी छात्र और छात्राओं को नई सौगात दी है, उन्होने आज घोषणा करते हुए बताया कि , यूपी बोर्ड मे परीक्षा देने के लिए बस उपलब्ध कराएंगे। यूपी बोर्ड के इक्जाम में ' परीक्षा स्पेशल बस सेवा " की शुरुवात हो रही है, जो घर के पास मुख्य स्थल से परीक्षा केंद्र तक सीधे छोड़ेंगी। फिलहाल ये सेवा पूरे यूपी मे शुरू हो रही है।


यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्रों तक ले जानें के लिए इसकी शुरुआत कि गई है। कैसरबाग बस अड्डे से 4 बसों को हरी झंडी दिखाकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री अशोक कटियार ने रवाना किया।



कैसरबाग और चारबाग स्टेशन से प्रातः 5 बजे से 12 बजे और 11 से 6 बजे तक चलेंगी, केंद्र तक पहुचाने और परीक्षा खत्म होने के बाद घर तक पहुचायेगी। दोनों पालियों में छात्र और छात्राओं को सुविधा मिलेगी, ग्रामीण क्षेत्रो में बच्चो की परीक्षा न हो प्रभावित इसे लेकर विभाग द्वारा विशेष आदेश जारी किया गया है।



यूपी के सभी जनपदों में ये सुविधा मिलेगी, बच्चो की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने टोल फ्री नम्बर 18001802877 और व्हाट्सप नम्बर 9415049606 भी जारी हुआ है। इसमे किसी भी असुविधा और परेशानी पर कॉल किया जा सकता है। आपको बताते चलें अलग अलग विषय के विषय के हिसाब से ये परीक्षा कल से ही शुरू हो रही है, वहीं मुख्य बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू होंगी,  इसमे 56 लाख बच्चे शामिल हो रहे है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में