यन यच ए आई के अमरेहा तथा गन्ने टोल प्लाजा पर हो रही है अवैध वसूली दी जा रही है फर्जी रसीद


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) रीवा राष्ट्रीय  मार्ग तथा बाँदा मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा पर ट्रक चालको से जबरन की जाती है अवैध वसूली ओवरलोड के नाम पर दी जाती है फर्जी रसीद।
 विरोध करने पर मारपीट तथा की जाती  है बदसलूकी जिससे लोगो मे आक्रोश है आपको बताते चले कि रीवा राष्ट्रीय  मार्ग गन्ने तथा बाँदा मार्ग के अमरेहा जसरा के पास नेशनल हाईवे अथॉरटी ऑफ इंडिया का टोल प्लाजा है।


 जिससे दिन भर हजारो ट्रक निकलती है टोल प्लाजा पर ट्रक चालकों के साथ आये दिन अभद्रता तथा मारपीट की जाती है ट्रक चालकों से ओवरलोड के नाम पर अवैध वसूली जबरन स्थानीय दबंगो द्वारा की जा रही है है तथा रसीद के नाम पर फर्जी रसीद बना कर दी जाती है।
 


जबकि यन यच ए आई कि रसीद छपी हुई ट्रक चालकों को देना चाहिए किन्तु इन टोल प्लाजा पर ऐसा कुछ नही है अवैध वसूली के चक्कर मे फर्जी रसीद दी जाती है फर्जी रसीद का अगर कोई विरोध करता है तो उसको गाली  गलौज की जाती है।


स्थानीय ट्रक चालक तथा ट्रक मालिको ने अवैध वसूली को ले कर विरोध भी कर चुके है कि बार विवाद भी हो चुका है किंतु इस पर विभाग कोई कार्यवाही नही करता है उपजिलाधिकारी बारा इसी रास्ते से प्रतिदिन गुजरते है किंतु उनका भी ध्यान इस तरफ नही जाता है ।


ट्रक चालकों को जबरन परेशान किया जाता है ज्यादातर ट्रक चालक बाहर जनपदों के होते है जिससे चाहकर भी कुछ नही कर पाते है विरोध भी करे तो किससे करे कोई सुनने वाला नही है  फर्जी रसीद देने से लोगो मे काफी आक्रोश है और हाइवे की सड़कों पर यन यच ए आई कि छपी रसीद दी जाती है।


जिसमे अधिकारियो का नंबर एम्बुलेंस का नंबर तथा स्थानीय यन यच ए आई के अधिकारी का भी नंबर होता है कि अगर किसी को कोई समस्या हो तो अपनी शिकायत अधिकारियो से कर सके किन्तु इन दोनों टोल प्लाजा पर फर्जी रसीद जो एक रोडवेज बस के परिचालकों के पास रहती है उसी तरह की रसीद चालको को दे दी जाती है जिसमे कोई भी नंबर नही छपा  होता है टोल प्लाजा संचालक ऐसा इस लिए करते है।
 


कि जो पैसा अवैध वसूली का है कहा दिखाएंगे इस लिए फर्जी रसीद दे कर सब बंदरबांट कर लेते है  विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान नही देते है जिससे आये दिन विवाद होता रहता है कहने को तो टोल प्लाजा पर फास्टैग की वेवस्था  है किंतु फास्टैग से सायद ही गिनी चुनी ट्रक या गाड़िया जाती हो सभी से नगद ही वसूली की जाती है ।  
स्थानीय लोगो सहित ट्रक चालकों ने जिलाधिकारी प्रयागराज से अवैध वसूली बन्द करने की मांग किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न