वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी को दिखाया गया काला कपड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार


वाराणसी (स्वतंत्र प्रयाग): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे  इस दौरान बीच रास्‍ते में एक समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता ने पीएम को काला जैकेट दिखाने की कोशिश की  बताया जा रहा है कि उस समय प्रधानमंत्री मोदी जंगमवाड़ी मठ से लौट रहे थे  इसी दौरान सपा कार्यकर्ता ने काला जैकेट निकालकर दिखाया।


हालांकि, मुस्तैद एसपीजी ने उसको उठाकर बैरीकेडिंग के बाहर फेंक दिया मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया  आरोपी की पहचान अजय यादव के रूप में हुई है, जो सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश फौजी का बेटा है इससे पहले दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी शैव समुदाय से जुड़े जंगमवाड़ी मठ पहुंचे थे दोबारा पीएम बनने के बाद दूसरी बार वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी।


 
जंगमवाड़ी मठ में नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आए लोगों और संतों को संबोधित करते हुए तमिल, मराठी, कन्नड़ और हिंदी में अपनी बात रखी। उन्होंने लोगों से संकल्प लेने को कहा कि वे अपने आचरण और विचार से राष्ट्र निर्माण का काम करेंगे।


प्रधानमंत्री मोदी ने शैव समुदाय और संतों की भी जमकर तारीफ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी जंगमवाड़ी मठ पहुंचे थे।


कई विकास योजनाओं की शुरुआत



 


इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी चंदौली के पड़ाव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे जनसंघ के संस्थापक दीन दयाल उपाध्याय की याद में दीन दयाल उपवन बनाया गया है। अपने इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी ने कई विकास योजनाओं, अस्पतालों और पर्यटन से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।




देश की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन महाकाल एक्सप्रेस को झंडी दिखाने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने वाराणसी समेत पूर्वांचल के लोगों को लगभग 1200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। बता दें कि पिछले छह सालों में यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22वां वाराणसी दौरा है। जंगमवाड़ मठ में पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आइए हम संकल्प लें कि देश के निर्माण में हर संभव प्रयास करेंगे।


दशकों से उलझा मंदिर निर्माण का रास्ता साफ


प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मंदिर का विषय दशकों से अदालतों में उलझा हुआ था अब मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है सरकार ने ट्रस्ट के निर्माण की घोषणा की है, जो मंदिर निर्माण का कार्य देखेगा  अयोध्या में राम मंदिर से जुड़ा एक और बड़ा फैसला किया गया है  67 एकड़ अदिग्रहीत जमीन भी ट्रस्ट को ही ट्रांसफर कर दी जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में