ट्रांसफार्मर फुकने से ग्रामीणों को हो रही है परेशानी

 



प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग),बारा,  बारा खास के मजरा  जिया राम के पूरा में ट्रांसफार्मर जलने से   ज्यादा लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
  
 प्राप्त जानकारी के अनुसार बारा के मजरा जिया राम के पूरा निवासी राम चरित्र कोटार्य  ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना बार बार विभागीय अधिकारी को दिया गया किन्तु कोई नही अधिकारी अभी तक  समस्या को दूर करने की बात तो अलग है किन्तु  कोई देखने तक नही आया।


बिजली कर्मचारियो की तानासाही की  रवैया से ग्रामीण काफी आक्रोशित  है  ग्रामीणों सहित राम सूचित ने बताया कि ट्रांसफार्मर 16 के वी ए का है जिससे लोड बर्दास्त नही कर पाता है जल जाता है।


गाँव वालो  ने उच्च अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट करते हुए 25 के वी ए का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग करते हुए कहा है कि बोर्ड़ की परिक्षा एक दम सर पर है बच्चों को भारी परेशानी हो रही है परिक्षा को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित  है । ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियो को अविलंब ट्रांसफार्मर लगवाने की जोरदार मांग किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में