टाटा मोटर्स ने बनाई नई योजना कंपनी छोटे शहरों में तेल कंपनियो के साथ डीलरशिप खोलने की कर रही तैयारी


 
नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)घरेलू कार बाजार में लंबी अवधि के लिए 10 फीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा करने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स ने एक नई योजना बनाई है। इस योजना के तहत कंपनी छोटे शहरों में डीलरशिप खोलने के लिए तेल विक्रेताओं के साथ सांझेदारी कर रही है।


इसके तहत पैट्रोल पंपों के जरिए कारों की बिक्री की जाएगी। टाटा मोटर्स के हैड ऑफ मार्कीटिंग  विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इनको अंदरूनी तौर पर इमेजिंग मार्केट आउटपुट कहा जा सकता है। इन शोरूम पर 1 या 2 छोटी कार दिखाई देंगी। इसके अलावा शहर के हिसाब से पॉपुलर कारों को भी इन शोरूम पर दिखाया जाएगा।


श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी अपनी इस योजना के तहत अब तक 400 आऊटलैट स्थापित कर चुकी है। दरअसल मेट्रो शहरों में पारंपरिक शोरूम स्थापित करने में करीब 30 करोड़ रुपए खर्च आता है।


छोटे शहरों में पेट्रोल पंपों पर शोरूम स्थापित करने से इस लागत में कमी आएगी और डीलरों को कम निवेश करना होगा। अन्य कार निर्माता कंपनियों ने भी छोटे डीलरशिप खोलने की घोषणा की है। हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी किसी समझौते की घोषणा नहीं की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में