शहर को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए गीला तथा सूखा कचड़ा के लिए घर घर जा कर किया अपील दुकान जी


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) शहर को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये नगर आयुक्त श्री रवि रंजन के निर्देश पर पर्यावरण अभियन्ता उत्तम कुमार वर्मा के नेतृत्व मे नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी ने शहर के गली मोहल्ले केे घरो मे जाकर लोगों से कह रहे हैं।



की  आप अपने घरों में दो डस्टबिन रखे हरा और नीला हरे डस्टबिन में गिला कूड़ा जैसे सब्जी फलों के छिलके और नीले डस्टबिन जैसे प्लास्टिक बोतल झाडू से इकट्ठा किया गया कूडा सुबह नगर निगम की गाडी आने पे सूखा कूड़ा अलग गिला कूड़ा अलग वाले मे डाले जिससे आपका मोहल्ला गली आसपास साफ़ स्वच्छ बना रहे।
 


नगर निगम के गाड़ी आने से पहले कुडा करकट यथा स्थान पर डाले जीससे गाड़ी वे कुडा उठा सके गाडी जाने के बाद आप कुडा न फेके न दूसरे को फेकने दे इससे  आप अनेकों बिमारी से बच सकते हैं दुकानजी अपने आकर्षक स्वच्छता परिधान पहनकर लोगों को जागरूक करतें हुयें कहाँ की गाडी आने से पहले कुडा यथा स्थान पर डाले जीससे गाड़ी वे कुडा उठा सके।
 


पॉलीथिन  का इस्तेमाल न करे उसके स्थान पर कपड़े का झोला कागज के ठोगा का प्रयोग करे पॉलीथिन  अनेक बिमारियों को फैलाता है उसमे  जैसे  गर्म चिज लेते है तो उससे  कैन्सर  जैसी बीमारी को जन्म देता है।


पॉलीथिन  नालियों के  सिवर को जाम  कर देता है जिससे अनेक कीटाणुओं के साथ डेंगू जेसे बिमारी को जन्म देता है।
 साथ ही खुले में शौच न जाये न ही मूत्र त्यागे उसके लिये नगर निगम ने जगह जगह सार्वजनिक शौचालय और मोबाइल शौचालय मूत्रालय की व्यवस्था किया गया है।
 


उसका उपयोग करें और नयी नयी उत्पन्न होने वाले भयंकर बीमारियों  से बहनों के साथ के  होने वाली घटनाओं से बचे।
 मा बहनो की लाज बचाओ घर घर में शौचालय बनवाओ  लोगों को जागरूक करे।
 


दूकानदार ठेले वाले होटल रैस्टोरेंट सब्जी फल वाले पान की दुकान वाले चाय की दूकान वाले अपने दूकान के सामने डस्टबिन रखे चाय के दूकानदार कुल्हण पतत्ल कागज की कटोरी कप ग्लास का प्रयोग करे कपड़े के झोला का प्रयोग करे पॉलीथिन  न इस्तेमाल करने से हमें हमारे बच्चों को अनेकों बीमारियों  से बचाया जा सकता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में