सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी खुलासा खुद अखिलेश यादव ने किया


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी मिली है। इसका खुलासा खुद अखिलेश यादव ने शनिवार को एक जनसभा के दौरान किया है। कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने बताया कि उनके पास एक दो दिन पहले फोन पर मैसेज आया था जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।


उन्होंने कहा कि एक दो दिन में इसको लेकर मैं खुलासा करूंगा। मेरा दावा है भाजपा ने मुझे धमकी दी है। दरअसल कन्नौज में सनसभा के दौरान एक शख्स अचानक घुस आया, जिसको सुरक्षा में लगे लोगों ने पकड़ कर पीटा और फिर बंधक बना दिया। इसी को देखकर अखिलेश यादव ने कहा कि धमकी मिलने वाली बात आज पुख्ता हो गई है।


दरअसल एक युवक जनसभा के बीच आकर जय श्री राम के नारे लगाने लगा। शख्स को देख गुस्साए सपाइयों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक का नाम गोविंद शुक्ल है। वह गुगरापुर गांव का रहने वाला है। इसपर मंच पर बैठे अखिलेश को भी गुस्सा आ गया और युवक को जमकर लताड़ा। युवक भाजापा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। अखिलेश यादव ने ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर को भी फटकार लगाई।


सुरक्षा में सेंध को लेकर उनसे सवाल किए। अखिलेश यादव ने इंस्पेक्टर से कहा कि युवक को ऐसे नहीं जाने दिया जाएगा। यह सुरक्षा व्यवस्था में तोड़कर कैसे घुसा। सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि यह शख्स मेरी जान लेने के इरादे से सभा में घुसा था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न