संत महात्मा के शिविरों में पॉलीथिन के खिलाफ दुकान जी ने जा कर किया जागरूक


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) स्वच्छ भारत मिशन  नमामि गंगे के तहत नगर निगम के तत्वावधान मे स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी ने आज पूरे मेला क्षेत्र  मे अपने प्रचार प्रसार वाहन से हर सन्त महात्मा के शिविर मे जाकर कहा।
की  आपके होने वाले भड़ारा मे पॉलीथिन थर्माकोल के कटोरी  थाली  ग्लास कप के जगह कागज़ की थाली कटोरी कप ग्लास का प्रयोग करे साथ ही आप अपने शिविर के आसपास साफ़ सफाई बनाये रखे।
 


हर जगह-जगह पर नगर निगम के कूड़ेदान रखे गये हैं  बचे हुये सामग्री उसमें डाले जिससे  मेला और हमारा शहर साफ एवम स्वच्छ बना रहे।कूड़ा करकट ईधर उधर न फेके न दूसरे को फेकने दे  पूजा पाठ करनें के बाद बचे हुये सामग्री को रखे हुये पूजा डस्टबिन में डाले उसे गंगा मे विसर्जित ना करे।
 


जिससे हमारी राष्ट्रीय नदी गंगा प्रदूषण से मुक्त रहे गंगा हमारी विश्व धरोहर हैं जिसमे हम अपने पाप धोये न की गन्दगी तभी जाकर गंगा अविरल निर्मल धारा बहती रहेगी।
और हमे आपको दो बूँद अम्रित जल प्रदान करती रहेगी अगर भगीरथ ने बडी तपस्या से तपोभूमि पर लाये तो हमे भी अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।


जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को हम उस गंगा के प्रति आस्था पवित्रता की जानकारी दे सकेंगे गंगा नदी के आसपास साफ़ स्वच्छ बनायें रखें।
 खुलें मे शौच न जाये  मा बहनो की लाज बचाये घर घर मे शौचालय बनवाये जब कि गन्दगी अनेकों प्रकारों के बिमारी से बचा जा सके।
 


नगर निगम ने जगह जगह पर सार्वजनिक शौचालय मूत्रालय मोबाइल शौचालय मूत्रालय की व्यवस्था किया है उसका प्रयोग करे।आज हमे शुद्ध वायू मिलने मे कठिनाईयों का सामना करना पढ रहा इसके  लिये एक पेड़ अवश्य लगाये क्यो कि सांसे हो रही कम आओ एक पेड़ अवश्य लगाये।
 पर्यावरण बचाये प्रक्रिति का न करे हरण आओ बचाये पर्यावरण आज हम जो पॉलीथिन  इस्तेमाल करते है ।


जो हमारे और बच्चों को धीरे  धीरे अनेक नयी नयी बीमारियों  के साथ  कैन्सर रूपी महादानव चाहे बड़ा  हो छोटा हो  ग्रसित हो रहे है।अब हमको ओर आपको जागरूक होना पड़ेगा तभी  जाकर आने वाली पिढी को प्रदूषण मुक्त बना पाएंगे।


गंगा स्वच्छ सुन्दर शहर शुद्ध वायू दे सकेगे तो आईये हम सब संकल्प ले की हम अपने शहर मोहल्ले गली को साफ स्वच्छ बनायें रखेगे। गंगा मे माला फूल हवन सामग्रि या अन्य कोई सामग्री न डालेगे पॉलीथिन  थर्माकोल के किसी भी सामग्री का इस्तेमाल न ही करेंगे न ही दूसरे को करने देंगे।



नमामि गंगे  स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम अभियान मे सहयोग देगे नगर निगम के नगर आयुक्त रवि रंजन के निर्देशानुसार पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा के नेतृत्व मे अपने शहर को नम्बर वन  वनायेगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में