समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यू पी के वजट को बताया निराशा जनक


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) , पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा की इस प्रोजेक्ट को सपा सरकार के समय में शुरू किया गया था और 80 प्रतिशत जमीनों का अधिग्रहण भी कर लिया था मगर भाजपा सरकार इसे अपनी उपलब्धि बता रही है 
वंही शिक्षा विभाग में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं अभी तक सरकार उसे भी नही भर पाई है।


इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से कितना निवेश और रोजगार सरकार ने अब तक युवाओं को दिया है इसका आकङा भी बताया चाहिये वंही अपनी सुरक्षा हटाये जाने पर बोलें की घर,गाङी ले चुके हैं अब सिक्योरिटी भी ले लीजिये हमें इसकी जरूरत नही है इससे यह फायदा होगा की हम प्रदेश की जनता से सीधे मिल पायेगें।


सीएम योगी के बजट घाटा कम करने पर कहा की सरकार के अफसर आकंङो से हेरफेर कर रहे हैं आकङो के इस्तेमाल से सरकार जनता को गुमराह कर रही है अब चौथे बजट के बाद एकमात्र चुनावी बजट बचा है उससे भी अब जनता को उम्मीद नही बची है अखिलेश यादव ने कहा की 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा कम से कम 351 सीटे जीतेगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में