राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए घूम घूम कर लोगों को जागरूक करतें : दुकानजी


प्रयागराज,( स्वतंत्र प्रयाग)नमामि  गंगे के तहत प्रयागराज के अन्तराष्ट्रीय कलाकार नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी अपने गंगा स्वच्छता परिधान पहनकर पूरे सगम से लेकर  दशाश्वमेध घाट तक घूम घूम कर लोगों राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए नाविकों तिर्थपुरोहितो और आयें हुयें भक्तों  को प्रयागराज के नागरिको से अपील कर रहे हैं।


कि गंगा चिल्ला चिल्ला कर कह रहीं है अगर आप ईसी तरह हमारे उपर प्रदूषण करते रहे तो एक दिन मैं  प्रयाग की धरती से चली जाउंगी और आप अपने माता-पिता पुरखों के मुख मे एक बूंद अम्रित जल देने के लिए तरस जायेगे।


अब हमारा आप का कर्तब्य यह  बनता है कि हम सभी प्रयाग के नागरिक गण संस्था के लोग अपने गंगा को निर्मल अविरल धारा बनाये रखने के लिए जो हमारे राष्ट्र की धरोहर है।
 


तो हफ्ते में दो दिन गंगा तट पहुचकर लोगों को जागरूक करे घाट को साफ़ एवम स्वच्छ बनायें रखें।
गंगा मे माला फूल हवन सामग्री  या अन्य कोई सामग्री न डाले।


हम अपने मन के गन्दे विचार को धोये साबुन का प्रयोग न करें मन्जन दातून कुल्ला न करे न ही दूसरे को करने दे।
 घाट पर स्नान करने से पहले सिर्फ 5 मिनट घाट के आसपास साफ़ करके तब स्नान करे और दूसरे को भी जागरूक करे।
 


गंगा  हमारे मन के पापो को धोति है उन्हें मा का दर्जा दिया गया है।और हम उस गंगा के प्रति अपनी आस्था बनाये रखे तथा गंगा के किनारे मल मूत्र न करे न दूसरे को करनें दे।
 इसके  लिये नगर निगम ने हर जगह सार्वजनिक शौचालय और मोबाइल शौचालय मूत्रालय की व्यवस्था किया है उसका उपयोग करें और होने वाले बिमारियों से बचे।


 नगर निगम ने हर जगह पर कूड़ेदान की व्यवस्था की  है जिससे कूड़ा करकट कूड़ेदान में डाले और गंगा तट के साथ साथ शहर मुहल्ला साफ एवम स्वच्छ बनायें रखें।
 


गंगा के  स्वच्छता के प्रति नगर निगम के पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा जोनल अधिकारी रविन्द्र कुमार जी जोनल अधिकारी राजकुमार गुप्ता जितेन्द्र कुमार गाँधी डी पी सिंह रंजन श्रीवास्तव सुभाष वरिष्ठ  समाजसेवी नाजिम अंसारी जतिन कुमार वरुण संदीप यादव के अलावा अनेक लोगों ने पुरा सहयोग के साथ साथ हफ्ते में दो दिन गंगा प्रदूषण स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये कहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में