पुलिस सेवा में 37 साल रहने के बाद रिटायर हो गए up के पुलिस महा निदेशक


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग)  उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह वर्दी में आज पुलिस सेवा में  आज आखिरी दिन बोले कि 37 साल तक पुलिस सेवा में बिताने के बाद आज रिटायर हो रहा हु उन्होंने ट्वीट कर कहाँ की 37 वर्ष तक मुझे देश और राज्य की सेवा करने का मौका मिला इसके लिए मैं देश और राज्य के सभी नागरिकों का आभार प्रगट करता हु जिन्होंने पूरी तरह से निस्वार्थ भाव से मुझे सहयोग प्रदान किया। 


वहीं, उन्होंने फर्रुखाबाद में बच्चों को एक सिरफिरे के चंगुल से सुरक्षित निकाले जाने पर यूपी पुलिस को बधाई दी और कहा कि मुझे आप सब पर गर्व है।


इसके पहले डीजीपी ओपी सिंह को शाही तरीके से पारंपरिक परेड के साथ विदाई दी गई। ओपी सिंह की रिटायरमेंट के बाद अब हितेश चंद्र अवस्थी प्रदेश के कार्यकारी पुलिस महानिदेशक बनें।


हितेश चंद्र अवस्थी 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अपने करियर में साफ छवि के अफसरों में गिने जाने वाले हितेश चंद्र अवस्थी करीब 14 वर्ष तक सीबीआई में तैनात रहे हैं। 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह 23 जनवरी, 2018 से डीजीपी पद पर कार्यरत हैं। अधिवर्षता आयु पूरी हो जाने के कारण वह आज रिटायर हो गए।


         


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में