प्रयागराज जिले के सेहुँडा ग्राम सभा मे युवाओ द्वारा किया गया अखण्ड मानस पाठ व भंडारे का आयोजन


प्रयागराज|,(स्वतंत्र प्रयाग),बारा, सेहुँडा ग्राम सभा में बिगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नवयुवक मंगल दल के युवाओं द्वारा महाशिवरात्रि के सुभअवसर  पर अखंड मानस पाठ व भंडारे का आयोजन किया गया।


मंदिर के पुजारी बड़कू पाल ने बताया कि की कुछ विशेषताये हैं हमारे पूर्वज भी हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर यह कार्यक्रम वर्षो से करते चले आये हैं मंदिर की खाश विशेषता यह है कि मंदिर एक तरफ झुका होने के बावजूद भी आज भी वैसे ही खड़ा है।


मुख्य रूप से उपस्थित रहे
ग्राम प्रधान धनराज यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश कुमार केसरवानी,महेश प्रसाद त्रिपाठी, भाजपा महामंत्री जसरा नीरज केसरवानी,विकाश कुमार,राजेश कुमार,मनराज पाल,शिवाकांत,राहुल, अनिल,जितेंद्र,मोहन लाल यादव, दारा यादव, शिवहर्ष पाल,शिवमोहन पाल, श्याम मोहन,रामनरेश,नागेंद्र सिंह,राजू कुशवाहा,बनारसी चौहान,लालमन,विजय,धीरु,संदीप,सचिन,छोटू, सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में