प्रयाग की गरिमा को बनाये रखने के लिए लोगो मे देखने को मिलती है जागरूकता :दुकान जी


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) प्रयाग की गरिमा को बनाये रखने के लिए अब लोगों मे जागरूकता देखने को मिल रही  है शहर औऱ मोहल्ले , गलियों को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये लोगो ने कदम बढाया और गंगा के प्रति लोगों में  जागरूकता देखने को मिली।
 


यहा के रोज गंगा स्नान करने वाले लोग अब स्नान करने के पहले 5 मिनट घाट के आसपास  साफ करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करतें हुए ये कहते है कि  गंगा मे कोई भी पूजा करने के बाद बचे हुए सामग्रीयो को गंगा मे न डाल कर जगह-जगह पर रखे नगर निगम के डस्टबिन में डाले जिससे गंगा साफ़ एवम स्वच्छ बनी रहे।


साथ ही अब लोगों मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही  है लोग कूडा सुबह नगर निगम की गाडी आने से पहले यथा स्थान पर कूड़ा  डालते दिखे साथ ही ईधर उधर कुडा फेकने वालो को भी जागरूक करतें दिखे।


इस  नमामि गंगे और स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को नगर निगम के नगर आयुक्त श्री रवि रंजन के निर्देशानुसार पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा के नेतृत्व में सारे वार्डो के जोनल अधिकारी सफाई ईस्पेकटर एवम सफाई कर्मचारी भी बडी मेहनत से गंगा के घाटो के आसपास  गली मोहल्ले मे निरिक्षण करने के साथ-साथ लोगों के शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए  दिखाई पड़े।


जहाँ कहीं कुडा करकट पड़े रहने की सूचना मिलती वहाँ तत्काल जाकर सफाई करते है सफाई कर्मी लोगों को स्वच्छता के प्रति पॉलीथिन  के प्रति कहते हुये दिखे की  पॉलीथिन  प्लास्टिक प्रतिबन्ध है इसके  स्थान पर कपडे का झोला कागज के ठोगा का प्रयोग करे।


वही स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी लोगों के मोहल्ले गली मलिन बस्ती में  जाकर स्वच्छता के प्रति गंगा के प्रति जागरूक करतें हुयें कहते है कि  स्वच्छता को मजबूरी नहीं अपना संस्कार समझे आजकल अनेकों प्रकारों के बिमारी उत्पन्न हो रही है।


उसका कारण गन्दगी जिसमे पॉलीथिन जो नाली नालो के सिविरो को जाम कर के मच्छर कीटाणुओं को जन्म देते है।
 इसके लिये पानी एक जगह् जमा न होने दे अपने गली मोहल्ले को साफ एवम स्वच्छ बनायें और गंगा हमारी राष्ट्रीय नदी है उसको प्रदूषण से बचाये उसमे माला फूल हवन सामग्रि या अन्य कोई सामग्री न डाले।
 


अब कुछ शहर के गणमान्य लोग संस्था के लोग भी अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निस्वार्थ भाव से निभा रहे है जिसमें नगर निगम के अधिकारी गण भी सहयोग करतें है जैसे


अपर नगर आयुक्त, अमरेन्द्र बर्मा, जोनल अधिकारी रविन्द्र कुमार, जोनल अधिकारी राजकुमारगुप्ता, जितेन्द्र गांधी, रंजन श्रीवास्तव, मणि जी, बरिष्ट समाजसेवी नाजिम अंसारी, डि पी  सिंह, जतिन कुमार, जूवेद, संदीप यादव,जैसे लोग अपने अपने तरीके से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करतें हुए दिखे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में