प्रयाग के पुत्र का गुरदासपुर की धरती पर हुआ सम्मान


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) प्रयाग के पुत्र का पंजाब के गुरदासपुर की धरती पर सामाजिक कार्यक्रम में गुरदासपुर के वरिष्ठ समाजसेवी परमजीत सिंह नागी उर्फ पम्मा ने कहा कि  सरदार पतविंदर सिंह जो विभिन्न सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम में समर्पित .सम्मिलित रहते हैं उनका आज हम सब विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि अंग वस्त्र. पुष्प गुच्छ. स्मृतिचिन्ह देकर उन्हें सम्मानित  करते हुए हर्ष हो रहा हैl


इस अवसर पर समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जल .पृथ्वी. वायुमंडल .पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने की चेतना हम सबको जगानी होगी नल से बहने वाले बूंद-बूंद पानी को बचाना होगा वर्षा ऋतु के जल को संचय करना होगा जगह-जगह वृक्षारोपण कर उन्हें अपने पुत्र .पुत्रियों के समान देखभाल कर वृक्ष के रूप में मूर्ति रूप देना होगा जिससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ .सुंदर .वातावरण दिया जा सकेl  


सामाजिक कार्यकर्ता बीबी नवनीत कौर ने कहा कि हमें आपसी एकता अखंडता को बनाए रखना है जिससे भारत विश्व गुरु बन सकेl कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरलीन सिंह .सिमरनजीत सिंह . रविंदर कौर. अरुण सोनी. सुदेश कुमार शर्मा. गुरमीत सिंह . सुरजीत सिंह माथारू जगमोहन सिंह सहित सैकड़ों जन समुदाय ने तालियों की गड़गड़ाहट में प्रयाग की धरती से आए पुत्र का सम्मान और स्वागत कियाl


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में