प्रधान मंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस


नई दिल्ली ,(स्वतंत्र प्रयाग) महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्‍ली में मुलाकात की। मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि पीएम मोदी के साथ सीएए, एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आशवस्त किया है कि वह पूरे देश में एनआरसी को लोगू नहीं करेंगे।


आदित्य ठाकरे और संजय राउत के साथ प्रेस क्रांफ्रेंस करते हुए उद्दव ठाकरे ने कहा कि हमनें यह समझ लिया है कि सीएए, एन आरसी और एनपीआर की भूमिका क्या है। सीएए का समर्थन करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएए को लेकर किसी को डरने की जरूरत नहीं है। जो लोग सीएए के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं, उन्हें समझने की जरूरत है।


साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि एनपीआर का संबंध जनसंख्या है, और जनसंख्या की गणना हर 10 साल में होती है। एनआरसी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि एनआरसी मुसलमानों के लिए खतरा है, इसके जरिए देश से मुसलमानों को बाहर निकाला जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है, अगर कोई विवाद होता है तो देखेंगे कि क्या करना है।


दरअसल गृहमंत्री अमित द्वारा एनआरसी लागू करने की बात कहने और फिर पीएम मोदी द्वारा उसे खारिज करने की वजह से बड़ी संख्या में लोग नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोग कई दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के जीएसटी की राशि को लेकर चर्चा की।


उन्होंने कहा कि जीएसटी की राशि राज्यों को जिस गति से मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है। इस विषय के साथ विमर्श हुआ, इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पैसा किसानों को नहीं मिलने की बात पीएम मोदी से की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में