पत्नी ने शराबी पति को शिकायत कर भिजवा दिया जेल
औरंगाबाद, (स्वतंत्र प्रयाग) औरंगाबाद, जिले के दाउदनगर में एक पत्नी ने अपने शराबी पति को गिरफ्तार करवा कर जेल भेजवा दिया मामला दाउदनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव का बताया जाता है इस संबंध में अकबरपुर गांव निवासी अनीता देवी द्वारा एक प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी गयी है,जिसमें सूचक महिला के पति दया प्रसाद को नामजद आरोपित बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात आरोपित को पुलिस ने उसके घर से जाकर गिरफ्तार किया महिला द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपित रात्रि करीब नौ बजे शराब के नशे में घर में पहुंचा और गाली गलौज करते हुये मारपीट करने लगा।
पुलिस को इसकी सूचना दी गयी तो पुलिस उसे पकड़ कर थाना लायी थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना लाने के बाद उसकी चिकित्सीय जांच करायी गयी पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुये उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें