पहली बार न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा बांग्लादेश


पोटचेफ्सट्रूम,(स्वतंत्र प्रयाग) बांग्लादेश ने गुरूवार को यहां न्यूजीलैंड पर छह विकेट की शानदार जीत से पहली बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना चार बार के चैम्पियन भारत से होगा


महमूदुल हेसन जॉय ने 127 गेंद में 100 रन की पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने 212 रन का लक्ष्य 44.1 ओवर में चार विकेट पर 215 रन बनाकर हासिल कर लिया न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बेकहम व्हीलर-ग्रीनवाल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत आठ विकेट पर 211 रन बनाये थे।


बांग्लादेश ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट सस्ते में गंवा दिये जिसके बाद हेसन जॉय ने तोहिद हृदय (40) के साथ तीसरे विकेट के लिये 68 रन की और फिर शहादत हुसैन (नाबाद 40) के साथ चौथे विकेट के लिये 101 रन की भागीदारी निभायी।


न्यूजीलैंड के लिये बेकहम व्हीलर-ग्रीनवाल नाबाद 75 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने 83 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के जमाये उनके अलावा निकोलस लिडस्टोन ने 74 गेंद में दो चौके से 44 रन का अहम योगदान दिया।


 


बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसने पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिससे कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी बांग्लादेश के लिये शोरीफुल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट चटकाये।


गत चैम्पियन भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल रविवार (नौ फरवरी) को खेला जायेगा  भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया था भारत की तरह बांग्लादेश को भी टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा।


 


बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने कहा कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा. दोनों टीमों के बीच करीबी मुकाबले की उम्मीद है क्योंकि भारत को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ कम स्कोर वाले एशिया कप फाइनल में महज पांच रन से जीती थी  भारत की अंडर-19 टीम ने कोलंबो में हुए फाइनल में बांग्लादेश को 101 रनपर समेटकर 105 रन के छोटे से लक्ष्य का बचाव किया था


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में