पावर प्लांट में पांचवें दिन भी प्रदर्शन जारी


प्रयागराज,( स्वतंत्र प्रयाग) शंकरगढ़, के प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड में आज पांचवें दिन भी मजदूरों, किसानों धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसमें कंपनी के अधिकारियों ने आज जिन 95 कर्मचारियों को पी पी जी सी एल हटाया गया था।
 


उन्हें रखने के लिए राजी हो गए हैं, परंतु अन्य मांगों को लेकर जैसे पीएफ ऑनलाइन, रविवार अवकाश व पी पी जी सी एल ग्रेड पर रखने को लेकर बात नहीं बनी  और मजदूर व किसान धरने पर बैठे रहे। शाम को बढ़ती ठंड को देखते हुए मजदूरों ने गद्दे की ब्यवस्था की परंतु कम्पनी के एक कर्मचारी ने गद्दा ले जाने के लिए रोक दिया तभी मजदूर आक्रोशित हो गए और अपने कपड़े उतार कर प्रदर्शन करने लगे तभी मौके पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी बारा व थानाध्यक्ष शंकरगढ़ के मानने पर प्रदर्शन कारी मानकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन जारी रखा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में