पानी टंकी के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने कराया हस्ताक्षर अभियान



लालापुर, प्रयागराज:  विधानसभा बारा विकासखंड शंकरगढ़ के अंतर्गत लालापुर गांव में पिछले पचास साठ सालों से शुद्ध पेयजल हेतु पानी टंकी निर्माण हेतु ग्रामीणों द्वारा चली आ रही मांग को अनदेखी से काफी आक्रोश व्याप्त हो चला था।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने ग्रामीणों द्वारा पानी की टँकी निर्माण हेतु।


प्रयागराज सांसद प्रो० रीता बहुगुणा जोशी के नाम सोमवार को संबोधित पत्र पर हस्ताक्षर अभियान का समर्थन किया। गांव के शैलेंद्र कुमार पांडे उर्फ अंजनी पाण्डेय मंडल महामंत्री  लालापुर मनकामेश्वर कहते है कि लालापुर,भटपुरा,मंदुरी,चकशिवचेर और टिकुरी गांव के अंदर क्षेत्र में खारा पानी होने के कारण लोगों को शुद्ध पेयजल न मिलने के कारण ग्राम वासियों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


शासन,प्रशासन और कई जनप्रतिनिधियों को पानी की टँकी के गुहार लगाई गयी मगर कामयाब नहीं हुए।अब ग्रामवासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमवतीनंदन बहुगुणा की बेटी एवं प्रयागराज सांसद  रीता बहुगुणा जोशी को पत्र देकर गुहार लगाएंगे।


तदुपरांत लालापुर में बरसात से गिरे मकान टिन सेड छाकर रह रहे प्रभावित परिवार राम मूरत शुक्ला पुत्र स्व0 महावीर शुक्ला से मिले शासन से आर्थिक सहायता न मिलने पर आश्चर्य चकित हुए।एसडीएम बारा से बात किया कि तत्काल प्रभावित परिवार की मदद करें।


भाजपा  जिला प्रतिनिधि शंकर लाल पाण्डेय ने लालापुर क्षेत्र में शुद्ध पेयजल हेतु पानी की टँकी निर्माण के लिए घर घर जाकर ग्रामीणों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया।जिसपर महिलाओं, बुजुर्गों ने आगे बढ़कर अभियान को गति दिया।उसी बीच मे भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी पहुँच गए कार्यकर्ताओं के संग हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।


गांव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और इंटर कालेज की ओर जाने वाले प्रमुख मार्ग में क्षतिग्रस्त पुलिया से रूबरू कराया। तत्पश्चात महिला अस्पताल अमिलिया तरहार गांव पहुँचे।जहाँ पुनः निर्मित अस्पताल के मार्ग को निर्माण को प्रभावित किसान ने रोकवा दिया था।


गांव के लोगों ने बताया कि श्रीनारायण त्रिपाठी ने अस्पताल निर्माण हेतु जमीन दान दिया है।तत्कालीन सांसद और सीएमओ ने दान देने वाले परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया था।अस्पताल 2007 में बनकर तैयार हुआ और संचालन न होने तथा रख रखाव के अभाव में क्षतिग्रस्त व खंडहर के रूप तब्दील हो चुका था।


2015 -16 में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी द्वारा गांव की चौपाल में ग्रामीणों ने महिला अस्पताल का मुद्दा उठाया था।तब से जीर्णोद्धार के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी ,सीएमओ के समक्ष दिनेश तिवारी ने उठाते रहे।2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार सिद्धार्थ नाथ सिंह स्वास्थ्य मंत्री बने तो दिनेश तिवारी की पहल रंग लाया और अस्पताल पुनः बनकर तैयार हो गया।


परन्तु मुख्य सड़क से अस्पताल में जाने वाले मार्ग अवरुद्ध होने पर अस्पताल का संचालन व उदघाटन रुक गया।सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी को दिनेश तिवारी ने अस्पताल संचालन हेतु डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ का पद सृजन कराने का पत्र लिखा जिसपर सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर पद सृजन करने का आग्रह किया।


दान कर्ता परिवार से मिले और हर संभव सहायता के लिए सांसद को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर गोविंद देव पाण्डेय,होरी लाल केसरवानी, प्रदीप त्रिपाठी, मनोजत्रिपाठी राधे कृष्ण पांडे विजय कुमार पांडे मुकुंद तिवारी विंधेश्वरी पांडे सतीश शुक्ला दीपक पांडे चुन्नू दुबे अरविंद पांडे अनूप पांडे रामू तिवारी आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में