निर्भया के दोषियों को एक साथ होगी फाँसी HC ने याचिका की खारिच


नई दिल्ली,(स्वतंत्र प्रयाग)  निर्भया के दोषियो को फांसी दी जाय कि मांग पर केंद्र सरकार की मांग तथा दिल्ली पुलिस की याचिका खरिच करते हुए दिल्ली उच्चन्यायालय ने कहा कि सभी दोषियो को एक साथ फांसी दी जाएगी । 


कोर्ट ने निर्भय के सभी दोषियो को 7 दिन के अंदर सभी कानूनी उपायों कियाज्मने के लिए डेडलाइन भी दे दी है निर्भया दोषियो का डेथ वारंट दो बार टाल  चुकी है।
 दोषी अलग अलग मामले कि कनूनी विकल्पों के इस्तेमाल करते हुए लगातार सफल हो जा रहे थे।
 


अब हाइकोर्ट ने उन्हें 7 दिन के अंदर ही सभी वैकल्पिक उपाय आजमाने के लिए कहा है दिल्ली हाइकोर्ट ने दोषियो की फांसी में देरी पर अथॉरटी को लताड़ भी लगाई है।
 तथा कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि एक सप्ताह के बाद डेथ वारंट लागू करने की प्रक्रिया शुरू  हो जाएगी।


कोर्ट में जज सुरेश कैट ने जेल मैनुवल के नियम भी पढ़े उन्होंने खाकी जेल मैनुवल के नियम834 और 836 केअनुसार एक ही मामले में एक से ही ज्यादा सजा पाए दोषियो की अगर याचिका लंबित रहती है।
 


तो फांसी ताल सकती है कुछ बातों पर स्पस्टता  नही है कोर्ट ने यह भी कहा कि निचली अदालत ने सभी को एक साथ दोषी ठहराया था दोषियो का अपराध क्रूरता और जघन्य है समाज पर इसका गहरा  प्रभाव पड़ा है किंतु संविधान के धारा 21 के तहत कुछ कानूनी उपचार उनके भी है।
 


जिन्हें उनका भरपूर मौका मिला उन्होंने यह भी कहा किमुझे यह कहने में हर्ज नही है किदोषियो ने खूब समय लिया 2017 में याचिका खारीच होने के बाद भी डेथ वारंट जारी नही किया गया किसी ने जहमत नही उठाई ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में