नमामि गंगे तथा स्वच्छ भारत मिसन के अंतर्गत नगर निगम प्रयागराज ने स्वच्छता के लिए कसी कमर


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) नमामि गंगे और स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम के नगर आयुक्त रवि रंजन के निर्देशानुसार पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा जी तहत जोनल अधिकारी रविन्द्र कुमार जी जोनल अधिकारी राजकुमार गुप्ता एवम  सभी अधिकारी एवम  सफाई कर्मचारी जो शहर को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये नम्बर वन बनाने के लिए दिन-रात शहर गली मोहल्ले में रात दिन सफाई कूड़ा उठवाकर गाडीयो से यथा स्थान पर ले जाने और बडी लगन मेहनत से जूटे है।


 वही  अन्तराष्ट्रीय कलाकार नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर दुकानजी अपने गंगा स्वच्छता परिधान पहनकर पूरे शहर मे घूम घूम कर लोगों राष्ट्रीय नदी गंगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए शहर गली मोहल्ले में लोगों को जागरूक करते हुये।
 


प्रयागराज के नागरिको से अपील कर रहे हैं कि गंगा चिल्ला चिल्ला कर कह रहीं है अगर आप इसी  तरह हमारे उपर प्रदूषण करते रहे तो एक दिन हम प्रयाग की धरती से चली जाउंगी और आप अपने माता-पिता पुरखों के मुख मे एक बूंद अम्रित जल देने के लिए तरस जायेगे।


अब हमारा आप का कर्तब्य बनता है कि हम सभी प्रयाग के नागरिक गण संस्था के लोग अपने गंगा को निर्मल अविरल धारा बनाये रखने के लिए जो हमारे राष्ट्र की धरोहर है तो हमे आपको ही अब गम्भीरता् से सोचने पर मजबूर होना पढेगा और आने वाली पिढी को हमे ये न बताना पढे की यहाँ गंगा बहती थी।
 


इसके  लियें सभी को एक जूट होकर अपने प्रयाग के गगा को साफ स्वच्छ बनायें और शहर को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे और अपना संस्कार समझे मूत्र न करे न दूसरे को करनें दे ईसके लिये नगर निगम ने हर जगह सार्वजनिक शौचालय और मोबाइल शौचालय मूत्रालय की व्यवस्था किया है ।


उसका उपयोग करें और होने वाले बिमारियों से बचे नगर निगम ने हर जगह पर कूड़ेदान की व्यवस्था है जिससे कूड़ा करकट कूड़ेदान में डाले अगर आपके मोहल्ले गली मे कही भी गन्दगी नालीयो मे सड़क पर नजर आये तो आप वार्ड के ईस्पेकटर या सभासद को सूचित कर अपना निवारण कराये पालिथिन थर्माकोल का इस्तेमाल न करे न दूसरे को करने दे बाहर घर से निकले तो कपड़े का झोला लेकर निकले अब हमे अपने को जागरूक होना पढेगा तभी जाकर हमारा आपका शहर साफ स्वच्छ बनेगा।


  इसके लिये शहर की संस्था को भी आगे बढकर गंगा के प्रति स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये आगे आना होगा मोहल्ले के कुछ बरिष्ट समाजसेवी जैसे श्याम सुरत पाण्डेय फूलचन्द दूबे डा0 बी के सिह नाजिम अंसारी रंजन श्रीवास्तव सुभाष भार्गव जितेन्द्र गांधी डी पी सिंह  अनिल गुप्ता जैसे लोग शहर को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये तत्पर रहते है लोगों को जागरूक करतें हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में