मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया दुकान जी


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग) आज प्रयागराज के दारागंज बक्सी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे हर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि रहे अन्तराष्ट्रीय मूंछ नित्य कलाकार समाजसेवी स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी  दुकान जी ने फिता काटकर स्वास्थ्य मेला का उदघाटन किया।


 जिसमे केन्द्र की डा  रितू श्रीवास्तव एम बी,बी,एस और डा के,पी तिवारी एस एच डी पनासा डा  सन्तोष कुमार एसोसिएट आप्टिकल मेलोजी एम,एल,एन मेडिकल कॉलेज डा  मनोज कुमार नौन पीयूजेआर सर्जन (एस आर एन ) डा  गार्गी बी ए एम एस ईनके द्वारा आये हुये मरीजों के हर प्रकार की बिमारी की जांच कर उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी के साथ दवा महिला, पुरुष, बच्चों को दिया जिसमें आख की बिमारी जांच भी किया लोगों द्वारा ईस स्वास्थ्य मेला की सराहना करतें हुयें।


 दिखे मुख्यमन्त्री जी के ईस आरोग्य स्वास्थ्य मेला से अब हर रविवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बडे बडे डाक्टर के द्वारा निशुल्क जानकारी दवा जो गरिब असमर्थ हैं उनको लाभ मिलेगा ईस उदघाटन मे मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे विजय कुमार फार्मासिस्ट शिवराज प्रताप सिंह (एल टी) रन्जू (एस/एन ) सिमा देवी ( ए एन एम) डा0 रितू श्रीवास्तव ( एम वो आई सी ) के अलावा लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न