MP के लड़के ने चीन की लड़की से रचाई शादी चार भाषाओ में हुई रस्म


भोपाल,(स्वतंत्र प्रयाग)  देश भर मे इस वक़्त चीन से पनपे कोरोना वायरस को लेकर में चिंता बनीं हुई है। वहीं ऐसे माहौल के बीच चीन की जीहाओ वांग ने अपने घर बीजिंग से 4462 किमी दूर रविवार को मंदसौर में सत्यार्थ मिश्रा से शादी कर ली।  


मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर में ऐसा पहला विवाह था, जहां मंडप में चार भाषाओं का प्रयोग किया। जीहाओ ने ईश्वर से विनती की, जैसे मैं सुरक्षित हूं, दूसरों को भी कोरेना वायरस से दूर रखना। मंदसौर निवासी वेद मिश्रा के बेटे सत्यार्थ ने बताया, कोरना वायरस को लेकर सभी परेशान थे, भारत आने की परमिशन मिलेगी या नहीं। लगातार प्रयास के बाद 8 लोगों में से 5 को परमिशन मिली।


 


जीहाओ ने कहा, पहले तो मॉम डेड ने विवाह को लेकर आगे की डेट लेने का मन बनाया, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों की सहमति के बाद फरवरी में विवाह के लिए आेके कर दिया।  जीहाओ व सत्यार्थ चीन में पढ़ाई के दौरान मिले थे। सत्यार्थ मास कम्यूनिकेशन व जीहाओ मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कर रहीं थीं।


 


विवाह में पंडित द्वारा संस्कृत व हिंदी का प्रयोग किया जा रहा था, वहीं डा. गौरी चीन से आए जीहाओ के माता-पिता को चाइनीज भाषा में मंत्रों का आशय बता रही थीं। इधर, सत्यार्थ जीहाओ को इंग्लिश में जानकारी दे रहे थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में