मॉरीशस के राष्ट्रपति परिवार के साथ पहुँचे, काशी गंगा आरती में शामिल हो कर हुए खुश



वाराणसी,(स्वतंत्र प्रयाग) मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन गुरुवार को काशी पहुंचे। वह राजेंद्रप्रसाद घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होकर अभिभूत नजर आए। आरती से पहले उन्होंने गंगा की पूजा भी की। आरती के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि गंगा मइया ने बुलावा दिया और हम काशी पहुंचे हैं।


यहां आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। वह काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा माता के दरबार में भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां आने का सभी को मौका नहीं मिलता है। मैं इसके पहले जनवरी 2019 में आया था। एक साल में काफी बदलाव दिखा। काशी विश्वनाथ मंदिर इसका सबसे बड़ा उदाहरण। साफ-सफाई भी अच्छी है।


उन्होंने कहा कि विश्व में भारत की जगह काफी मजबूत हो रही है। मुझे विश्वास है कि आगे भी ऐसा ही होता रहेगा। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि अमेरिका के राष्ट्रपति कुछ दिन पहले भारत आए थे। सीएए के मुद्दे पर कहा कि मॉरीशस में हम ऐसा कानून बनाते हैं, जिसका सभी को लाभ पहुंचे।


राष्ट्रपति ने कहा कि भारत व मॉरीशस के सम्बंध अतिविशिष्ट हैं। दोनों देशों के बीच खून का सम्बंध है। भारत ने मॉरीशस के विकास में काफी योगदान दिया है खासकर स्वास्थ्य व ढांचागत विकास में काफी काम हुए हैं  इससे पहले शाम करीब पौने चार बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान पृथ्वीराज अपने परिवार के साथ काशी पहुंचे।


एयरपोर्ट के एप्रन पर पहुंचकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकात सिंह, एसडीएम पिंडरा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में