मेला मे नमामि गंगे प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है: दुकानजी
प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) , प्रयागराज के संगम तट पर विश्व का सबसे बड़ा लगने वाला माघ मेले मे लोगों को आकर्षित कर रही परेड ग्राउन्ड मे लगी नमामि गंगे प्रदर्शनी जिसके कौडिनेटर नमामि गंगे के अथर्व राज और प्रोजेक्ट टेक्नीकल निधि द्विवेदी एन एम सी जी ये प्रदर्शनी मेला मे आये दूरदराज से भक्तों को गंगा की पूरी जानकारी अपने चित्रों के माध्यम से पूरी जानकारी दे रही है।
भगीरथ ने गंगा को स्वर्ग पर उतारा आज वही गगा को हम प्रदूषित कर रहे हैं हमारी कुछ गल्तियों से ईस प्रदर्शनी को लोगों मे अपनी ओर देखने के लिये आकर्षित कर रही है इस नमामि गंगे के द्वारा क्या -क्या कार्य हो रहे उसकी जानकारी और आप को राष्ट्रीय नदी गंगा को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये जागरूक के साथ साथ जानकारी और गगा को प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए ये स्वच्छ पानी का भी स्रोत है।
बदलते वातावरण के कारण नदियो मे बहुत से परिवर्तन आ रहे है जिसमें भारतीय मूल की मछलियाँ घट रही है घटी हुई मत्स्य सम्पदा को संरक्षित करने के लिए भारत सरकार ने नमामि गंगे कार्यक्रम के द्वारा गगा के संरक्षण एवम् पुनरुद्धार की जिम्मेदारी उठाई है।
इसके लिये केन्द्रीय अंतस्र्थलिय मातिस्यकी अनुसंधान संस्थान प्रयागराज के अध्यक्ष डा डी एन झा ने दशासुमेर घाट पर 10000 और संगम मे 20000 हजार का मुख्यतः रोहू,कतला, ट्रिगर व महाशीर मछलियों को डाला।
जिससे रैचिग कर मत्स्य सम्पदा को पुनर्स्थापित किया जा सके इसके साथ साथ नमामि गंगे के कोडिनेटर अथर्व राज ने कहा गंगा को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिये लोगो को जागरूक होना पढेगा वही नगर निगम के सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकान जी गंगा स्वच्छता परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों को जागरूक करतें हुयें कहा की गंगा मे माला फूल हवन सामग्रि या अन्य कोई सामग्री न डाले जिससे गंगा साफ़ एवम स्वच्छ बनी रहे।
और आप सब नमामि गंगे की लगी प्रदर्शनी को देख कर पूरी जानकारी के साथ अमल करे और लोगों को जागरूक करनें के साथ स्वच्छता के प्रति भी जागरूक करे जिसके लिए नगर निगम ने नमामि गंगे स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम की महापौर अभिलाषा गुप्ता,नगर आयुक्त श्री रवि रंजन, पर्यावरण अधिकारी उत्तम कुमार वर्मा ने गंगा के प्रति स्वच्छता के प्रति प्रचार प्रसार वाहन से, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करतें हैं।
इस कार्यक्रम मे गंगा टास्कफोर्स,गगा सेवक,और संस्था के लोग अपनी अहम भूमिका निभा रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें