मशीन में खाली बोतल डाले पांच प्रतिशत की छूट का भागीदार बने



प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग)सफर के दौरान यात्री पानी पीने के बाद खाली बोतल इधर-उधर न फेंकें, इसके लिए स्टेशन पर बोतल क्रशिंग मशीन लगाई गई हैै। मशीन में एक बोतल डालने पर व्यक्ति को एक कूपन मिलेगा। जनाहार (फूड स्टाल) पर कूपन दिखाने पर यात्री को खाद्य सामग्री में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। 100 रुपये का खाना खाने पर पांच रुपये की छूट रहेगी।


स्‍टेशन परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए लगाई है क्रशिंग मशीन


स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए वहां पर बोतल क्रशिंग मशीनें लगाई गई हैं। इलाहाबाद जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 1 और 10 पर लगाई गई बोतल क्रशिंग मशीन चालू हो गयी है।


मशीन में बोतल डालने से पहले दर्ज करना होगा अपना मोबाइल नंबर


मशीन में बोतल डालने से पहले व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर उस पर दर्ज करना होगा। बोतल डालते ही एसएमएस मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। मशीन से कूपन निकलेगा।


जनाहार आरके फूड पर कूपन दिखाने पर मिलेगी पांच प्रतिशत की छूट


व्‍यक्ति को मशीन से कूपन लेकर प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित जनाहार आरके फूड पर दिखाने पर व्यक्ति को भोजन में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। इलाहाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता का कहना है कि स्टेशन को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों की सहभागिता बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। इस व्‍यवस्‍था से आम लोगों के सहयोग से स्‍टेशन को साफ सुथरा किया जा सकता है। साथ ही ऐसा करने पर उन्‍हें जनाहार से खाने में पांच प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।


मंडल के छह स्टेशनों पर लगी मशीन


इलाहाबाद मंडल के छह प्रमुख स्टेशनों पर अभी बोतल क्रशिंग मनाई लगाई गई है। इलाहाबाद, कानपुर और अलीगढ़ में दो-दो, टुंडला, इटावा और मीरजापुर स्टेशन पर एक-एक मशीन लगी है। यह योजना सफल रही तो मंडल के अन्‍य स्‍टेशनों पर भी यह व्‍यवस्‍था जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में