मैं अपने पैर को लेकर हमेशा सचेत रहती हूं मुझे परफ्यूम बेहद पसंद है : दीया मिर्जा
मुंबई,(स्वतंत्र प्रयाग) अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा का कहना है कि वह अपने पैरों को लेकर बेहद सचेत रहती हैं और उन्हें परफ्यूम्स बेहद पसंद हैं यह पूछे जाने पर कि उनके बारे में ऐसी कौन सी तीन चीजें हैं जिसके बारे में लोग नहीं जानते हैं?
इस सवाल के जवाब में दीया ने कहा, मुझे परफ्यूम्स वाकई में बेहद पसंद है और मैं अपने पैरों को लेकर हमेशा चौकस रहती हूं और मुझे ओसीडी (आबसेसिव कंपलसिव डिसआर्डर) है. दीया ने कहा, बचपन में मुझे घूमना बहुत पसंद था साल में दो से तीन बार मैं जंगलों के सैर पर जाती थी।
मैं भारत में एक ही ऐसे जंगल की पहचान कर सकती हूं जहां शायद मैं गई नहीं हूं ऐसा मैंने एडवेंचर के लिए किया था दीया ने जी कैफे के शो ‘नॉट जस्ट सुपर स्टार्स’ में अपनी जिंदगी से जुड़ी ऐसी ही कई और बातों का खुलासा किया आने वाले समय में वह फिल्म ‘थप्पड़’ में नजर आएंगी, जो 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें