महिलाओ तथा बच्चों के खिलाफ अपराध पर रोक लगाना हमारी पहली प्राथमिकता कार्यवाहक डीजीपी


लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) ओ पी सिंह के रिटायरमेंट के बाद हितेश चंद अवस्थी ने उत्तरप्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेसक का पद के रूप में शुक्रवार  को कार्यभार संभाल लिया है।चार्ज संभालते ही हितेश चंद अवस्थी ने कहा कि आम लोगो के साथ थाना पुलिस हो या बीत की पुलिस हो सबका जनता से बेहतर ब्यौहार देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।


साफ्ट स्किल के लिए बेहतर पुलिस ट्रेनिंग पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा लखनऊ के लिए कार्यवाहक डी जी पी ने कहा कि ट्रैफिक  ब्यवस्था सुचारू रूप से चले यह भी हमारी प्राथमिकता में रहेगा बेसिक पुलिसिंग रीढ़ जो होती है।
बीट प्रणाली इसको इफेक्टिव किया जाएगा तथा पुराने डी जी पी इनोवेसनस को आगे बढ़ने का काम किया जाएगा।



 स्मार्ट पुलिसिंग पर जो भी गृह मंत्रालय के निर्देश है उसका पालन किया जाएगा महिला तथा बच्चों के अपराधों पर नियंत्रण करते हुए नए जनरेसन के साइबर क्राइम को रोकने की प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा । 


आपको बताते चले कि 1985 बैच के आई पी यस अफसर हितेश चंद अवस्थी मूलतः लखनऊ के निवासी है उनके 35 साल के नौकरी के कैरियर में उनकी यह तैनाती 33 वी  पोस्टिंग है जिसमे खास बात ये है कि श्री अवस्थी अपने सर्विस के दौरान वर्तमान  उत्तरप्रदेश के किसी भी जिले में कप्तान यानी जिले के पुलिस प्रमुख के रूप में कभी भी तैनात नही रहे है ।
 


जिले के कप्तान के रूप में श्री अवस्थी टिहरी गढ़वाल तथा हरिद्वार के यस पी रह चुके है जोकि इस समय ये दोनों जनपद उत्तराखंड में आते है ।
 अपनी सर्विस के दौरान श्री अवस्थी कुछ समय के लिए आगरा तथा आजमगढ़ में बतौर डी आई जी  के रूप में तैनात रहे है ।


 हितेश चंद अवस्थी वर्ष 1994 से 2001 तक और 2005 से 2013 तक सी बी आई में तैनात राह चुके है 2 सितंबर 2013 से 2016 तक उत्तर प्रदेश के ए डीजी क्राइम के पद पर पदस्थ रहे है तथा 2017 से डी जी विजिलेंस के पद पर तैनात रहे है।


पूर्व डी जी पी ओ पी सिंह से चार्ज लेने के बाद मीडिया से बात चीत के दौरान श्री अवस्थी प्राथमिकताएं बताया तथा कार्यवाहक डी जी पी ने कहा कि शासन के आदेश पर कार्यवाहक डी जी पी के तौर पर मुझे कार्यभार  सौंपा गया है जिसे मैं बखूबी निभाने की कोशिश  करूंगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा