महाराष्ट्र के सभी शिक्षण संस्थानों में एवम तकनीकी शिक्षा संस्थानों मे राष्ट्रगान हुआ अनिवार्य


मुम्बई,( स्वतंत्र प्रयाग) शिव जयंती से महाराष्ट्र के सभी स्कूल व कालेजों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री  ( Minister Of Higher And Technical Education ) उदय सामंत का यह आदेश पूरे महाराष्ट्र में लागू हो गया।


राज्य के सभी कॉलेजों में 19 फरवरी से राष्ट्रगान को अनिवार्य कर दिया गया है राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को कहा कि सभी कॉलेजों को राष्ट्रगान गाकर कॉलेज का कामकाज शुरू करने का निर्देश दिया गया है।


स्कूलों की तरह अब महाराष्ट्र में कॉलेजों में भी राष्ट्रगान किया जाएगा  महाराष्ट्र सरकार ने इस संबंध में एक निर्णय लिया है और इसे 19 फरवरी शिव जयंती के दिन लागू हुआ  वहीं राष्ट्रगान को अनिवार्य करने वाले एक पत्र सभी कॉलेजों को भेज दिया गया है वहीं सामंत ने कहा कि सभी कॉलेजों से इसकी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही थी।


उदय सामंत ने कुछ दिनों पहले ही कॉलेजों में राष्ट्रगान गाने के लिए संकेत दिया था मुंबई के एलफिंस्टन कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा था कि यह हमारा उद्देश्य था कि महाराष्ट्र के सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में राष्ट्रगान शुरू किया जाए।


वहीं सामंत ने कहा कि राष्ट्रवाद और देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में किसी भी कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से होनी चाहिए, जबकि सामंत ने महाराष्ट्र के सभी सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान होने जैसा उदाहरण भी पेश किया था।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में