माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर लागू हुई नो एंट्री भारी वाहन शहर की सीमा में तीन दिन नही कर सकेंगे प्रवेश


प्रयागराज,(स्वतंत्र प्रयाग) अंतिम एवम पाँचवे स्नान पर्व माघी पूर्णिमा को लेकर नो इन्ट्री और रूट डायवर्जन शनिवार भोर से ही लागू हो गया है नो इन्ट्री सोमवार की रात 10 बजे तक लगी रहेगी।इस दौरान भारी वाहन शहर की सीमा में 3 दिनों तक प्रवेश नही कर सकेंगे बताते चले कि आपको किन किन रास्तो से माघ मेला क्षेत्र में पहुँचना है तथा किन स्थानों पर अपने वाहनों की पार्किंग कर सकते है।


और किस रास्ते से स्नान करने के बाद अपने गंतव्य स्थान की ओर जा सकते है पुलिस चौकी बमरौली सहसों चौराहा हबूशा मोड़ सोरांव बाई पास नवाबगंज बाई पास,फाफामऊ तिराहा,ट्रांसपोर्टनगर तिराहा, तथा घूरपुर थाना गेट।
माघ मेला में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन को माघ मेला क्षेत्र में पार्किंग स्थल प्लाट नंबर17 काली सड़क पर यतातयत पुलिस लाइन के सामने तथा बगल की पार्किंग पांटून पुल वर्कशॉप और गल्ला मंडी दारागंज में पार्क कर सकते है।


मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों की भीड़ बढ़ने पर मिर्जापुर तथा रीवा की तरफ से आने वाले वाहन लेप्रोसी चौराहा के बगल नौ प्रयागम पार्किंग में खड़ा कर सकते है जौनपुर वाराणसी से आने वाले वाहन कटका तिराहा से डायवर्ट होकर चीनी मिल पार्किंग में तथा कानपुर की ओर से आने वाले वाहन सी एम पी डिग्री कॉलेज के पी इंटर कॉलेज में पार्क कर सकते है लखनऊ की तरफ से आने वाले वाहन कर्नलगंज इंटर कॉलेज में खड़ा कराए जाएंगे।


स्नानार्थी संगम से वापसी के लिए अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलॉकिंग मार्ग से जगदीश रैम्प मार्ग तथा त्रिवेणी मार्ग फोर्ट चौराहा से परेड क्षेत्र पार्किंग स्थल पर जा सकते है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में