लखनऊ में ज्वेलर्स व्यापारी के घर आयकर विभाग का छापा 40 किलो सोना तथा 4 हजार किलो चांदी बरामद
लखनऊ,(स्वतंत्र प्रयाग) राजधानी लखनऊ के चैक सर्राफा बाजार के बड़े कारोबारी सिद्धनाथ ज्वैलर्स के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की है। जिसमें आयकर विभाग ने देर शाम तक डेढ़ करोड़ रूपये नगद, 16 करोड़ की कीमत का 40 किलोग्राम सोना और 21 करोड़ की 4500 किलोग्राम चांदी बरामद की है। आपको बता दें चौक में ज्ञान रस्तोगी की सिद्धनाथ ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान है। वह इसके थोक विक्रेता हैं।
सूत्रों की माने तो अभी 2 दिन पहले कृष्णानगर पुलिस ने दो युवकों को नगदी व सोना के साथ पकड़ा था। ऐसे में जब उन युवकों से आयकर विभाग ने पूछताछ की तो उन्होंने सिद्धनाथ ज्वैलर्स के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद इनकम टैक्स ने उन पर कार्रवाई की है। आयकर टीम के छापे में स्टॉक में भारी अनियमितता मिली है।
टीम ने सभी दस्तावेज व कंप्यूटर की हार्ड डिस्क जब्त कर लिया है। टैक्स की चोरी की सूचना पर आयकर विभाग की एक टीम छानबीन करने वहां पहुंची थी। सर्वे शुरू किया गया तो डेढ़ करोड़ से अधिक की नगदी आयकर अधिकारियों के हाथ लग गई। पूछताछ में सर्राफा कारोबारी संतोष जनक जानकारी नहीं दे पाए।
मांगने पर व्यापारी अधिकारियों को कोई कागज भी नहीं दिखा सके। जिसके बाद इनकम टैक्स वालों ने छानबीन तेज कर दी। जांच आगे बढ़ी तो स्टॉक और लेखा-जोखा रजिस्टर में भारी अनियमितता मिली। स्टॉक रजिस्टर से चीजें बिल्कुल अलग थीं। जिसके बाद बुधवार देर शाम सारी चीजें जब्त कर आयकर विभाग की टीम वापस लौट आई।
बता दें अब आयकर विभाग की ओर से सर्राफा कारोबारी को समन जारी कर तलब किया जाएगा। छापेमारी के दौरान टैक्स में झोल करने का मामला भी सामने आया है।जिसमें भारी मात्रा में कैश की बरामदगी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आयकर विभाग ने छापेमारी सिद्धनाथ ज्वैलर्स की दुकान और उनके घर पर की हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें