लालापुर में भाजपाइयों ने मनाई पंडित दिन दयाल उपाधयाय की पुण्यतिथि



प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), लालापुर, मंगलवार को लालापुर में सेक्टर संयोजक मनोज त्रिपाठी की अध्यक्षता में पं० दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया।आयोजन के मुख्यवक्ता शैलेंद्र कुमार पांडेय मंडल महामंत्री ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितम्बर 1916 को हुआ था।


उपाध्याय जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक  संघ के चिंतक और संगठनकर्ता थे।वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे।उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्मक मानववाद नामक विचारधारा दी।उपाध्याय जी राजनेता मात्र नहीं थे, वह उच्च कोटि के चिंतक, विचारक और लेखक भी थे।


इस रूप में उन्होंने श्रेष्ठ शक्तिशाली और संतुलित रूप में विकसित राष्ट्र की कल्पना की थी।उन्होंने निजी हित व सुख सुविधाओं का त्याग कर दिया था।व्यक्तिगत जीवन में उनकी कोई महत्वाकांक्षा भी नहीं थी।उन्होंने अपना जीवन समाज और राष्ट्र को समर्पित कर दिया था।


यही बात उन्हें महान बनाती है।11 फरवरी 1968 को 51वर्ष की आयु में पंचतत्व में विलीन हो गए।इसी क्रम में मनकामेश्वर मंडल लालापुर के सभी सेक्टरों में बूथ अध्यक्षों की मौजूदगी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को याद करते हुए पुण्यतिथि मनाई गई।


इस मौके पर भाजपा जिला प्रतिनिधि शंकरलाल पाण्डेय, सतीश शुक्ला,प्रदीप त्रिपाठी,दीपचंद्र शुक्ला,होरीलाल,कप्तान सिंह, नंदलाल पाल, विजय बहादुर सिंह, राकेश द्विवेदी,शिवप्रसाद सिंह,स्वतंत्र शुक्ला,शेषनारायण द्विवेदी, अरविंद पाण्डेय, हिमांशु तिवारी, शिवपूजन उपाध्याय आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में