क्षेत्राधिकारी बारा ने शंकरगढ़ में नागरिकता संशोधन बिल को ले कर किया बैठक


प्रयागराज, (स्वतंत्र प्रयाग), शंकरगढ़ नागरिकता संशोधन बिल को ले कर क्षेत्राधिकारी बारा  ने क्षेत्र के विभिन्न गाँव के लोगो के साथ थाना शंकरगढ़ परिसर में एक बैठक  किया बैठक में लोगो को जागरूक किया गया।                                    


बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी बारा राम प्रकाश दोहरे ने कहा कि नागरिकता संसोधन बिल रास्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को ले कर जो लोग भ्रम फैला रहे है ऐसे लोगो को मुंहतोड़ जबाब देने का समय आ गया है भारत देश एक अखंड  देश है यहाँ विभिन्न धर्म तथा विभिन्न प्रकार के जाति के लोग रहते है  यहाँ सभी को एक हो कर मिल कर रहना है।
 


क्योंकि कुछ लोग समाज मे अराजकतत्व के रूप में जाने जाते है जो यहाँ की शांति ब्यवस्था को खत्म करना चाहते है जिनको ये भी नही पता है कि सी ए ए एन आरसी तथा एन पी आर क्या है इसी को लेकर लोगो को भ्रमित कर रहे है।
 तथा जगह जगह धरना प्रदर्सन कर रहे है बैठक में यह भी बताया गया  जो यह बिल पास हुआ है उसमें किसी का भी नुकसान नही है इसमें किसी को कोई परेशानी नही है ।          


    बैठक में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष शंकरगढ़ प्रवीण कुमार सिंह उप निरीक्षक मोहम्मद कासिम खान चौकी इंचार्ज नारीबारी जयनारायण उपनिरीक्षक उमा शंकर उपनिरीक्षक रमेश कुमार ब्यापार मंडल महा मंत्री रतन केशरवानी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में